Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर-लखनऊ के बीच विमान सेवा को मिली हरी झंडी, शेड्यूल हुआ जारी | EN Daily

लखनऊ : गोरखपुर से लखनऊ यात्रा करने वाले सैकड़ों लोगों के लिए राहत भरी खबर। लखनऊ और गोरखपुर के बीच एयर इंडिया की पहली विमान सेवा 25 अक्तूबर से शुरू हो रही है।

इसी के साथ अब गोरखपुर से दिल्ली के लिए इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया की तीन फ्लाइट, हैदराबाद, कोलकाता और प्रयागराज के लिए इंडिगो की एक-एक फ्लाइट, मुंबई की स्पाइस जेट की एक फ्लाइट तथा लखनऊ की एयर इंडिया की एक फ्लाइट समेत कुल नौ फ्लाइट हो जाएगी।

लखनऊ और गोरखपुर के बीच एयर इंडिया की पहली विमान सेवा के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विंटर शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

शेड्यूल के हिसाब से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट गोरखपुर से दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगी और एक घंटे में 3:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एटीआर रोजाना लखनऊ के लिए भी उड़ान भरेगी। अब गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, प्रयागराज और कोलकता समेत नौ फ्लाइट हो जाएंगी।

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार दिल्ली से गोरखपुर और गोरखपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की एलायंस एयर ही लखनऊ के लिए भी उड़ान भरेगी।

दिल्ली से यह फ्लाइट दिन में 12 बजे उड़ान भरकर दो बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यही फ्लाइट 2.30 बजे उड़ान भरकर 3.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी और फिर 4.30 बजे लखनऊ से गोरखपुर आएगी।

एक घंटे के अंतराल के बाद फिर वही फ्लाइट 5.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। इस फ्लाइट में एक साथ 72 यात्री यात्रा कर सकेंगे।

वहीं क्षेत्रीय उड़ान स्कीम के तहत लखनऊ का किराया 2500 रुपये निर्धारित रहेगा। दरअसल उड्डयन मंत्रालय ने जब क्षेत्रीय उड़ानों का एलान किया था तो किराया 2500 रुपये घंटे तय किया था।

आपको बता दें पहले यह सेवा चार जुलाई को शुरू होनी थी लेकिन एयरक्राफ्ट उपलब्ध न होने के चलते फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी थी।

टाइम टेबल
गोरखपुर से लखनऊ प्रस्थान 2:30 बजे दोपहर
लखनऊ पहुंचने का समय 3:30 बजे दोपहर
लखनऊ से गोरखपुर आगमन 4:30 बजे शाम
गोरखपुर से दिल्ली प्रस्थान 5:30 बजे शाम

Post a Comment

1 Comments