.jpg)
पितरों को नमन
***************
हे! पितृ देवताओं! नमन
कर द्वय जोड़ श्रद्धानत मन।
नित करूं तुम्हारा पूजन,
पितृ पक्ष में करूं मैं खास।
कर तर्पण और श्राद्ध,
करते ग्रहण वही प्रसाद।
तिल, जौ , कुश ,जल, हाथ,
करते सब पितरों को याद।
हे देव ! स्वधा दे अग्नि में,
चढ़ाते हैं हम भोग प्रसाद।
तुम्हे तृप्त कर ही होते तृप्त ,
तुम्हारी खुशी से हैं हम खुश आज ।
जीते जी तुम्हारे प्यार का,
मिला हमे सदा आशीर्वाद।
तुम्हारे आशीष से ही मिला,
हमे ये जीवन सुंदर संसार।
पले बढे सुख पाए जीवन में,
कैसे न करें तुम्हे हम याद।
पितृ पक्ष की पुण्य तिथि में,
करते पुण्यात्मा का श्राद्ध।
एक एक कर बिछड़ गए,
सुख दुख में दिखाते मार्ग।
बहुत जरूरत तुम सबकी,
दें आशीष ,दें ,नेक विचार।
आस बंधु बांधव खुश रहें,
रहे सदा भरा पूरा संसार।
वंदना झा रायपुर छत्तीसगढ़
परिचय
- नाम - वंदना झा
- पता- रायपुर छत्तीसगढ़ ।
,
शिक्षा- एम ए.हिंदी , एम ए इकोनॉमिक्स ,बीएड।
- व्यवसाय-टीचर प्राइवेट स्कूल
- विद्या का क्षेत्र - भिलाई छ ग
- उपलब्धि .28 वर्षअध्यापन ,
- फेडरेशन द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड,
- अनेक पत्र पत्रिकाओं में कविता, कहानी, लेख, संस्मरण प्रकाशित।
- छत्तीसगढ़ नारी गौरव सम्मान (विश्व हिंदी लेखिका मञ्च)
- लेख, कविता ,कहानी रचना करने की सक्षमता,अनेक पुरस्कार,प्रशस्ति पत्र
- साहित्य मंचों द्वारा आयोजित आन लाइन ऑफ़ लाइन कवि सम्मेलनों में प्रतिभागिता।
1 Comments
बहुत ही स्तरीय एवम सटीक वर्णन
ReplyDelete