Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : आरक्षित लोक सभा एवं विधान सभा में रोटेशन लागू करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में पी०आई०एल० दाखिल करेगी सवर्ण उत्थान समिति || EN Daily ||


गोरखपुर सवर्ण उत्थान समिति द्वारा बार एसोशिएशन सिविल कोर्ट गोरखपुर हाल में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था यह कैसा लोकतंत्र है ? जहा देश की 60 करोड़ जनता सिर्फ वोट देती है और अपने क्षेत्र से चुनाव नही लड़ सकती क्यों? गोष्ठी की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र ने किया एवं संचालन देवनाथ उपाध्याय ने किया। 

समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार मिश्र ने अपने अध्यक्षी उद्‌बोधन में कहा कि समिति के राष्ट्रीय सलाहकार विरेन्द्र भर दूबे एडवोकेट द्वारा यह विचार दिया गया की देश भर में 131 लोक सभा एवं 1225 विधान सभा की 60 करोड़ जनता को न्याय दिलाने हेतु सुप्रीम कोर्ट में पी०आई०एल० दाखिल किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। तत्पश्चात् उपस्थित जनसमूह द्वारा सर्व सम्मति यह निर्णय लिया गया कि सवर्ण उत्थान समिति सुप्रीम कोर्ट में पी०आई०एल दाखिल करेगी। उन्होंने कहा कि जब देश के हर चुनाव में रोटेशन प्रक्रिया लागू है तो लोक सभा और विधान सभाओं में रोटेशन से क्यों नहीं कराया जाता है? उन्होंने यह भी कहा कि गोरखपुर में बांसगाव की वह दुर्भाग्यशाली सामान्य व पिछडी जाति की जनता है जो कई दशकों से लोक सभा और विधान सभा दोनों में केवल वोट देती है लेकिन अपने क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ सकती। इसे न्याय दिलाने के लिए ऐसी लोक सभाओं एवं विधान सभाओं को रोटेशन में लाने हेतु समिति वर्षों से प्रयासरत है। सैकड़ों ज्ञापन दिये जा चुके है लेकिन सब बेकार साबित हुए है। 

राष्ट्रीय सलाहकार विरेन्द्र धर दूबे ने कानूनी दावपेच बताते हुए पी०आई०एल० का सुझाव दिया, वहीं उपस्थित जनसमूह के दीनदयाल तिवारी मेधा पाटी अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद गोरखपुर के जिला अध्यक्ष पण्डित शरद चन्द पाण्डेय सर्व ब्राम्हण समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० विजय नारायण मिश्रा ने पी०आई०एल० का समर्थन करते हुए कहा कि आज जितने भी सवर्ण नेता है वह वोट के समय अपनी-अपनी विरादरी का हवाला देकर वोट मांगते है और जितने के बाद सामान्य वर्ग के खिलाफ बनने वाले कानूनों पर चुप्पी साधे रहते है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन रिह सुर्यवशी ने कहा सवर्ण समाज के लागो की उदासीनता और आपसी असहयोग ही सवर्ण समाज के मूल कठिनाईयों का कारण है। वोट की शक्ति बन अपने मुद्दो पर लड़ाई लड़ने वाले प्रत्याशी की जीता कर सदन भेजना होगा। यहीं अनिल कुमार पाण्डेय सेवा निवृति सहायक अभियन्ता पी०डब्ल्यू०डी० में एक जूटता का आवाहन किया। गाठी को सवर्ण आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात धर दूबे एवं प्रवीण पाण्डेय, विवेकानन्द मिशन के स्वामी डी० विनय पाण्डेय सवर्ण ब्राम्हण समन्वय समिति के महासचिव विजय शंकर मिश्र दीन दयाल त्रिपाठी एडवोकेट विरेन्द्र पाण्डेय राधाकृष्ण उपाध्याय, कृष्णमोहन पाठक, अभिषेक सिंह राजपूत, दिनेश मणि मिश्रा रामअशीष तिवारी सुधाकर तिवारी, मणि घर दूबे विजय शंकर दूबे अपर्णेश राम त्रिपाठी, हरिशकर पाण्डेय, मोहन मणि त्रिपाठी, ओमप्रकाश सिंह शैलेश चौधरी, जय सिंह, शिवाजी त्रिपाठी, महीप मिश्रा उमाकान्त पाण्डेय, विपिन चन्द मिश्रा भानु प्रकाश मणि त्रिपाठी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

1 Comments

  1. बहुत सराहनीय प्रयास रहेगा ऐसा करना

    ReplyDelete