Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : मोहम्मद आकिब अंसारी बने अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता || EN Daily ||


गोरखपुर : सनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) के संस्थापक व निदेशक, एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक, राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ गोरखपुर शहर के जिला मंत्री, महान रक्तदाता, युवा शिक्षक व समाजसेवी मोहम्मद आकिब अन्सारी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल देश की राजधानी काठमांडू में लॉयंस क्लब ऑफ काठमांडू ब्लड सर्किल के सौजन्य से चार्टर प्रेसिडेंट लॉयन अनिल रत्ना तुलाधार की मौजूदगी में अपनी ज़िन्दगी का 15 वां रक्तदान किया। मोहम्मद आकिब अन्सारी ने भारत देश के साथ - साथ पूरी दुनिया को नेपाल देश से यह संदेश दिया कि रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है, धर्म, जाती, मज़हब से ऊपर उठ कर इंसानियत का पैगाम देता है, क्योंकि एक यूनिट ब्लड दान करने से तीन लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है, आप समस्त दुनिया के स्वस्थ लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करके दूसरों की ज़िन्दगी बचाने का कार्य करें। लॉयन अनिल रत्ना तुलाधार ने बताया की रक्त कुदरत का दिया हुआ एक एसा अनमोल तोहफा है जो आज तक दुनिया के किसी क्रत्रिम मशीन में नहीं बनाया जा सकता है। रक्त को सिर्फ इंसान का शरीर ही दान कर सकता है। इस लिए आप समस्त दुनिया के लोग इंसानियत का पैगाम देते हुए अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान करें। भारत देश का रक्त प्राप्त करके नेपाल देश अपने आप में फक्र महसूस कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments