Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : तहसील स्तरीय हॉकी अंडर 17 में एम एस आई इंटर कालेज तथा 14 में मौलाना आजाद विजेता एवं राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज उप विजेता रहा || EN Daily ||


गोरखपुर : माध्यमिक विद्यालयी महानगर तहसील स्तरीय अंडर 14,17 तथा 19 बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन एम एस आई इंटर कॉलेज, गोरखपुर के क्रीड़ांगन पर संपन्न हुआ।

जिसमें अंडर 17 बालक वर्ग में एम एस आई इंटर कॉलेज और राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज की टीम ने प्रतिभाग किया।

अंडर 17 का फाइनल मुकाबला एम एस आई और जुबिली इंटर कॉलेज के बीच संपन्न हुआ, जिसमें 5 - 3 गोल के अंतर से एम एस आई इंटर कॉलेज विजेता रहा ।

अंडर 14 बालक वर्ग में मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी नथमलपुर तथा राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज गोरखपुर की टीम ने प्रतिभाग करते हुए, फाइनल मुकाबले में मौलाना आजाद ने 6 - 3 के स्कोर से विजेता रहा।

इसके अतिरिक्त महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, उच्च प्राथमिक विद्यालय गिरधरगंज कूड़ाघाट,राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बौलिया के खिलाड़ियों ने भी ट्रायल हेतु प्रतिभाग किया।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महानगर तहसील सभी वर्गों का विजेता रहा।

प्रतिभागी टीमों से विद्यालय के प्रबंधक जनाब महबूब सईद हारिस और पूर्व प्रधानाचार्य जनाब जफर अहमद खां ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

विजेता और उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद तथा मंडलीय क्रीड़ा सचिव डॉ अरुणेंद्र राय एवं पूर्व क्रीडाध्यक्ष जनाब नियाज अहमद खान ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

मैच रेफरी के रूप में जहीर अहमद,गुरु प्रसाद विश्वकर्मा सुहेल अहमद ,सैयद दाराब अख्तर एवं नजमुल हुदा ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

उक्त अवसर पर जनपदीय क्रीड़ा सचिव संतोष कुमार सिंह, अमीरुद्दीन अंसारी,विवेकानंद मिश्रा ,अभय प्रताप सिंह,मेहरून निशा, समीम अहमद उपस्थित रहे।

विद्यालय के क्रीड़ाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह ने जनपद से आए हुए ,समस्त अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments