Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : औद्योगिक विकास के सम्बन्ध में सीएम से मिला चेम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज || EN Daily ||

गोरखपुर : गोरखपुर के औद्योगिक विकास के संबन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मन्दिर आवास पर एस०के आग्रवाल पूर्व अध्यक्ष चैम्बर आफ इंडस्ट्रीज एंव विष्णु अजित सरिया ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री से मिलकर उन्होंने विगत 8 वर्षों में गोरखपुर में वृहद रूप से उद्योगों की स्थापना किये जाने पर आभार जताया।

उन्होंने बताया कि केन्द्र द्वारा निवेश सीमा बढाने से यहाँ 98 प्रतिशत उद्योग एमएसएमई क्षेत्र में आते है। यहाँ भारत सरकार के एमएसएमई कार्यलय एवं टेस्टिंग सेटर की स्थापना से यहाँ के उद्योग लाभम्वित होंगे।

उन्होंने मांग किया कि सर्वधिक रोजगार प्रदान करने वाले गारमेन्ट उद्योग को प्रोतसाहन देने के लिए यहाँ शाही एक्सपोर्ट एवं पर्ल ग्लोबल जैसे वृहद उद्योग स्थापित किये जाएँ।

गोरखपुर में गारमेंट की प्रदर्शनी आयोजित की जाए। उसमें रिलायंस, टाटा, एवं अन्य बड़े क्रेताओ को आमंत्रित किया जाए।

वर्ष 2017 में चैम्बर आफ इंडस्ट्रीज गोरखपुर द्वारा औद्योगिक विकास सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें आपका आर्शीवाद उद्यमियों को मिला था। इस वर्ष भी आप से निवेदन है कि इस सम्मेलन हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

Post a Comment

0 Comments