Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

संतकबीरनगर : चौबीस घंटों में हत्या के आरोपी तीन गिरफ्तार || EN Daily ||

संतकबीरनगर : थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा हत्या के मामले में वांछित 03 अभियुक्तों को 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए हत्या की घटना में संलिप्त 03 अभियुक्त शिवम पासवान पुत्र प्रेमचंद निवासी खमरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर आदर्श शुक्ला पुत्र हरिप्रसाद शुक्ला निवासी मरवटिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती व सिद्धार्थ सिंह पुत्र विवेकानंद सिंह निवासी अभयपुरा थाना पुरानी बस्ती को काला गेट मगहर कबीर चौरा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल .32 बोर, 01 खोखा कारतूस .32 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 महिन्द्रा थार (रजि0नं0 यू0पी0 58 ए0के0 9111) व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो बताया कि पैसों के लेन देन हेतु हम लोग राज ग्लोबल अकैडमिक गोरखपुर बस्ती हाईवे के पास महिन्द्रा थार गाड़ी में बैठे थे इसी दौरान पैसों को लेकर विवाद होने लगा तभी आदर्श शुक्ला द्वारा पिस्टल से आयुष सिंह को गोली मार दी गई । जिसके उपरान्त हम लोगों द्वारा थार गाड़ी से ही आयुष सिंह को जिला अस्पताल ले गए जहाँ उनको एडमिट कराकर हम लोग भाग गए ।

Post a Comment

0 Comments