
गोरखपुर : आज दीवान बाजार स्थित मानवाधिकार संगठन एवं सेवा ट्रस्ट कार्यालय पर लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता आम जनता के दुख सुख में शामिल होने वाले नेता नगर निगम द्वारा चुने गए उपसभापति माननीय पवन त्रिपाठी जी का मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी तथा संगठन के सभी पदाधिकारी के द्वारा जोरदार तरीके से स्वागत किया गया और उनके साथ पूर्व उपसभापति श्री ऋषि मोहन वर्मा जी का भी स्वागत किया गया उपसभापति श्री पवन त्रिपाठी जी का और पूर्व उपसभापति श्री ऋषि मोहन वर्मा जी का उनके सामाजिक कार्य को देखते हुए अंग वस्त्र देकर बारी-बारी संगठन के पदाधिकारी के द्वारा माला पहना करके और मानव अधिकार संगठन का प्रशस्ती पत्र देकर शानदार तरीके से स्वागत और मुबारकबाद दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित रहे मानव अधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी़ संरक्षक हसन जमाल बबूआ भाई संरक्षक फिरोजूल हक साहब राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक चौधरी जी जिला मंत्री राजू शर्मा नारद कुशवाहा जी शकील भाई महानगर मंत्री करार मिर्जा जिला संगठन मंत्री अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गुलाम सरवर महानगर उपाध्यक्ष डॉ रशीद महानगर उपाध्यक्ष मुशर्रफ अली महानगर उपाध्यक्ष मेहंदी हसन महानगर उपाध्यक्ष बदरुल हक सदा बालम अंजुम तारीख सुनील राय रियाजुद्दीन खान राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज मोहम्मद यूसुफ गोरखपुर मीडिया इंचार्ज तनवीर आलम फैसल हुसैन अजीज अहमद फ्रेजर आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे
0 Comments