Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : मारवाड़ी युवा मंच, गोरखपुर शाखा द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन || EN Daily ||

गोरखपुर : मारवाड़ी युवा मंच, गोरखपुर शाखा द्वारा तीज महोत्सव का भव्य आयोजन स्थानीय होटल रॉयल रेजीडेंसी में जन्माष्टमी थीम पर 21 August 2025 को किया गया। इस आयोजन में मंच परिवार की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।

शाखा अध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीज महोत्सव को विशेष रूप से जन्माष्टमी थीम पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मधु सराफ जी, डॉ अनुपमा भगत जी, सुमन छापड़ीया जी, रेनू गोयल जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, इसके पश्चात गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में मंच की महिलाओं द्वारा ग्रुप नृत्य, तथा बच्चों के लिए राधा-कृष्ण थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक रूप में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम संयोजक स्वीटी अग्रवाल, कामना अग्रवाल, शिल्पी तुलस्यान एवं नेहा बैरोलिया ने बताया कि महिलाओं के लिए झूला सजाओ प्रतियोगिता, तीज क्वीन प्रतियोगिता, व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ विशेष आकर्षण रहीं।

मुख्य अतिथि मधु सराफ जी ने सावन के इस रंगारंग तीज आयोजन की सराहना करते हुए मंच परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

विशिष्ट अतिथि डॉ अनुपमा भगत जी ने भी कार्यक्रम की प्रशंशा की।।

कार्यक्रम के समापन पर शाखा सचिव अंकित गड़िया ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों व सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर नवीन पालरीवाल, राशि रुंगटा, नेहा चौधरी, ज्योति अग्रवाल, अर्चना खाटूवाला, पूनम अग्रवाल, रूचि केडिया, शालिनी टिबरेवाल, वंदना जालान, अंचला पालरीवाल, गरिमा जालान, स्वेता केशान, ज्योति जालान, आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

उक्त जानकारी मंच के जनसंपर्क अधिकारी युवा निकुंज अग्रवाल चांदवासिया द्वारा प्रदान की गई।

Post a Comment

0 Comments