
वहीं बांसगांव क्षेत्र के सोल्गौरा निवासी नरसिहं पासवान का चयन पहली बार उत्तर प्रदेश प्रीमियर किकेट लीग में गोरखपुर लायन्स की टीम में हुआ है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी नरसिंह पासवान बाएं हाथ के खबु खब्बू गेदेवाज है। इससे पहले नरसिंह पासवान का चयन वर्ष 2023 में कूच बिबर ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम में हो चुका है।
दोनों विकेट खिलाडियों के चयन से उनके परिवार के सदस्य, कोच और प्रशंसक काफी खुश हैं दोनों खिलाड़ी शहर के संस्कृति पब्लिक स्कूल रानीडीहा के छात्र हैं। दोनो छात्र स्कूल कैम्पस में स्थापित संस्कृति क्रिकेट एकेडमी में पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट का भी प्रशिक्षण लेते हैं। एकेडमी के कोच अनुभवी आलराउन्डर कल्याण सिंह है। दोनों के बारे में कोच कल्याण सिंह बताते है कि दोनों काफी प्रतीभाशाली है भविष्य में आगे जाएंगे।
नरसिंह पासवान के पिता विजय पासवान टीकर सोहगौरा के ग्रामप्रधान है और माता रीता देवी गृहणी है। नरसिंह अपने आर्मर गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं।
विशाल निषाद और नरसिंह पासवान के चयन पर संस्कृति पब्लिक स्कूल के सरंक्षक सीताराम जयसवाल, निदेशक संजय जयसवाल,प्रधानाचार्या डॉ ज्ञान्ति सिंह, मण्डल किकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष शफीक सिद्दीकी, सचिव गजेन्द्र नाथ तिवारी, सयुक्त सचिव सउद सिद्दीकी, कोच कल्याण सिंह, विनय-चंद कौशिक, आलोक गुप्ता, विनीत शाही, रजत गुप्ता,मुन्ना सिंह, फिरोज ,राजू, जुनैद,अमिताभ समेत विद्यालय परिवार व शुभचिंतकों ने बधाई दी।
0 Comments