
गोरखपुर : आज कामधेनु शक्तिपीठ का सेवा प्रकल्प विवेकानंद सेवा मिशन द्वारा प्रख्यात समाजसेविका और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सुश्री स्नेहा शर्मा को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ और 10:30 बजे समाप्त हो गया l सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर कामधेनु शक्तिपीठ के प्रभारी गोवत्स स्वामी डॉ विनय जी स्वयं उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता भी किया l स्वामी जी अपने संबोधन में कहे कि भगवान अपने कार्यों को करने के लिए कुछ महा मानव को इस पृथ्वी पर भेजते हैं , उन्हीं लोगों में स्नेहा शर्मा का नाम है । कार्यक्रम की शुरुआत में कामधेनु महामंत्र द्वारा स्नेहा शर्मा जी के उज्जवल भविष्य की कामना किया गया l इसके बाद वाल्मीकि कृत रामायण, माता का दुपट्टा और ओमकार झंडा द्वारा स्नेहा शर्मा जी को सम्मानित किया गया l स्नेहा शर्मा का दोनों पैर कार्य नहीं करता , इसके बावजूद बच्चों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने लगभग ₹500000 से ऊपर का कार्य विद्यालय के लिए अपने निजी फंड से किया । लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को सदैव आगे बढ़ने का प्रयास करती रही । स्नेहा शर्मा अपने बच्चों को बिल्कुल उसी तरह पालती हैं जैसे कोई सगा बच्चों को पलता है । इन सारे कार्यों को देखते हुए विवेकानंद सेवा मिशन ने आज उन्हें सम्मानित करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम पथरा स्थित प्राइमरी स्कूल पर संपन्न हुआ l आज के अवसर पर विद्यालय परिवार के अलावा श्री बलिराम त्रिपाठी श्री प्रभात दुबे ,श्री प्रवीण पांडे, श्री विनय कुमार दुबे, श्री नंदलाल , श्री शीतल प्रसाद मिश्रा, अमरनाथ अनिल कुमार मौर्य ,हरीश दुबे, डॉ सुग्रीव प्रसाद साहनी ,भरत यादव आदि ने स्नेहा शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना किया और सब ने भगवान से प्रार्थना किया की स्नेहा शर्मा इसी तरह से अपने स्कूल के बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करती रहें, जिससे समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती रहे l
0 Comments