Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : उर्स-ए-आला हजरत पर होगा जलसा, पोस्टर जारी, बांटा जाएगा लंगर || EN Daily ||


गोरखपुर : मुजद्दिदे आजम आला हजरत इमाम अहमद रजा खां अलैहिर्रहमा का 107वां उर्स-ए-पाक शहर की मस्जिद, मदरसों व दरगाहों में 20 व 22 को अकीदत व एहतराम के साथ मनाया जाएगा।

इस मौके पर मदरसा रजा-ए-मुस्तफा तुर्कमानपुर में छात्राओं के बीच आला हजरत इमाम अहमद रजा खां अलैहिर्रहमा की सीरत व खिदमात पर कॉम्पिटीशन हुआ। जिसका पुरस्कार वितरण बुधवार 20 अगस्त को किया जाएगा।

वहीं नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर के पास 20 व 22 अगस्त को आला हजरत इमाम अहमद रजा खां अलैहिर्रहमा का उर्स-ए-पाक अदब के साथ मनाया जाएगा। उर्स का पोस्टर जारी कर दिया गया है। यह जानकारी जलसा संयोजक शाबान अहमद व अलाउद्दीन निजामी ने दी है।

उन्होंने बताया कि बुधवार 20 अगस्त को बाद नमाज फज्र क़ुरआन ख्वानी होगी। दोपहर 2 बजकर 38 मिनट पर कुल शरीफ की रस्म नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में अदा की जाएगी। इसके बाद अकीदतमंदों में लंगर बांटा जाएगा। शुक्रवार 22 अगस्त को रात 8:30 बजे से भव्य जलसा होगा। जिसकी सरपरस्ती संतकबीरनगर के पीरे तरीकत अल्लामा हज़रत मुहम्मद हबीबुर्रहमान रजवी करेंगे। मुख्य अतिथि मुरादाबाद के मुफ्ती हम्माद रजा कादरी होंगे। अध्यक्षता मौलाना मुहम्मद असलम रजवी व संचालन मौलाना मकसूद आलम करेंगे। कुरआन-ए-पाक की तिलावत कारी सफीउल्लाह निजामी व नात-ए-पाक उन्नाव के नूरे मुजस्सम पेश करेंगे।

Post a Comment

0 Comments