Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : अभाविप गोरक्ष प्रांत की कार्यसमिति व कार्यकारिणी बैठक गोरखपुर में होगी आयोजित || EN Daily ||

  • युवा शक्ति का संगठित स्वर, सदस्यता अभियान से प्रांत के 3000 से अधिक शिक्षण संस्थानों में सक्रिय अभाविप - मयंक राय
गोरखपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत द्वारा बुधवार को गोरखपुर प्रेस क्लब पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के आगामी कार्यक्रमों, अभियानों एवं छात्र हितों से जुड़ी योजनाओं के साथ ही 21अगस्त को गोरक्ष प्रांत के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में एक पर्व के रूप में मनाए जा रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत "महासदस्यता दिवस" की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते प्रांत मंत्री मयंक राय ने बताया कि गोरक्ष प्रांत में इस सत्र हेतु अभाविप का सदस्यता अभियान बीते 15 जुलाई से अपने सभी 17 संगठनात्मक जिलों में प्रगति पर है। इस वर्ष अभाविप,गोरक्ष प्रांत का सदस्यता लक्ष्य *5 लाख 81 हजार 885* है, और जैसी विद्यार्थी परिषद की परम्परा रही है कि अभाविप स्वयं का बनाया हुआ रिकॉर्ड तोड़ कर नए लक्ष्यों को चिन्हित व उसे प्राप्त कर पुनः एक नए कीर्तिमान को गढ़ती है, उसी के निमित अभाविप गोरक्ष प्रांत इस वर्ष भी अपने पिछले वर्ष में हुई 3 लाख 28 हजार का रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाएगी। पिछले वर्ष प्रांत के 2100 शिक्षण संस्थाओं में अभाविप ने सदस्यता अभियान चलाया था, इस वर्ष इस रिकॉर्ड से आगे बढ़ कर परिषद 2675 शिक्षण संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करेगी। परिषद गोरखपुर महानगर के 300 से अधिक शैक्षिक संस्थानों में 51000 विद्यार्थियों व 500 शिक्षकों तक सदस्यता हेतु पहुंच रही है, जिसमें कोचिंग संस्थान, छात्रावास और लाइब्रेरी भी शामिल है। लक्ष्य की प्राप्ति हेतु गोरक्ष प्रांत के सदस्यता प्रमुख ऋषभ सिंह विशेन, छात्रा सदस्यता प्रमुख के रूप में सौम्या गुप्ता व शिक्षक सदस्यता प्रमुख के रूप में प्रो० सुषमा पांडेय की घोषणा हुई है। इसी के साथ अभाविप के सभी 17 संगठनात्मक जिलों से 80 विस्तारक भी सदस्यता अभियान को गति प्रदान कर रहे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय-समय पर प्रांत स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठकों का आयोजन करती रही है, जिससे छात्र एवं समाज हित के कार्यों को गति मिलती रही है। इसी क्रम में अभाविप गोरक्ष प्रांत की कार्यसमिति एवं कार्यकारिणी बैठक दिनांक 30 एवं 31 अगस्त, 2025 को गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रांत के सभी दायित्ववान छात्र एवं शिक्षक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी 17 संगठनात्मक जिलों के प्रमुख एवं संयोजक की उपस्थिति सुनिश्चित रहेगी। बैठक में संगठन विस्तार, शैक्षिक एवं सामाजिक मुद्दों पर अभाविप की भूमिका तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रांत सदस्यता प्रमुख ऋषभ सिंह ने कहा कि अभाविप एक ऐसा राष्ट्रव्यापी छात्र संगठन है जो शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रभक्ति के मूल मंत्र को लेकर निरंतर छात्र हित में कार्य कर रहा है। आज जब कई छात्र संगठन केवल राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से प्रेरित होकर कार्य कर रहे हैं, वहीं अभाविप जनसेवा, रचनात्मकता और राष्ट्र निर्माण को अपनी प्राथमिकता बनाकर दिन-प्रतिदिन छात्रों के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवा रहा है।

अभाविप गोरखपुर महानगर मंत्री अभिषेक मौर्या ने कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो न केवल छात्र हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ता है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व चरित्र निर्माण का भी सतत प्रयास करता है। परिषद का विश्वास है कि सशक्त छात्र ही सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र के निर्माता होते हैं, इसलिए संगठन विद्यार्थियों को शिक्षा, संगठन और संघर्ष के मार्ग से जोड़कर उनके भीतर नेतृत्व, सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना का निर्माण करता है।”

प्रेस वार्ता में प्रांत राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य संपदा द्विवेदी व महानगर मीडिया संयोजक आलोक शुक्ला उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments