Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : सेन्ट पॉल्स स्कूल बेतियाहाता, में शो एण्डं टेल एक्टिवीटी समारोह सम्पन्न || EN Daily ||

गोरखपुर : सेन्ट पॉल्स स्कूल बेतियाहाता, में शो एण्डं टेल एक्टिवीटी समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या श्रीमती कैथरीन गांगुली जी ने समारोह की अध्यक्षता की तथा अपने विसो के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम बड़े ही सुनियोजित ढंग से सम्पन्न हुआ।

इस एक्टिवीटी में कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने षिक्षकों के मार्गदर्षन में विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किये तथा इनके बारे में विस्तार से बताया जैसे - वृक्ष,सौर मंडल, जल संरक्षण,फल-फूल, सब्जियों, पॉलिथिन निशेध, राश्ट्रीय चिन्ह, समय का महत्व आदि। कुछ बच्चे डॉक्टर, सैनिक, महात्मा गॉंधी तथा मदर टेरसा की वेषभूसा में षमिल होकर सभी लोगों के आर्कशण का केन्द्र बने रहे।

इस अवसर पर उपस्थित अभिभावको ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और खाने-पीने के कुछ स्टाल लगे थे जिसका सभी ने खुब आनंद उठाया।

Post a Comment

0 Comments