
इस एक्टिवीटी में कक्षा नर्सरी से कक्षा दो तक विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने अपने षिक्षकों के मार्गदर्षन में विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किये तथा इनके बारे में विस्तार से बताया जैसे - वृक्ष,सौर मंडल, जल संरक्षण,फल-फूल, सब्जियों, पॉलिथिन निशेध, राश्ट्रीय चिन्ह, समय का महत्व आदि। कुछ बच्चे डॉक्टर, सैनिक, महात्मा गॉंधी तथा मदर टेरसा की वेषभूसा में षमिल होकर सभी लोगों के आर्कशण का केन्द्र बने रहे।
इस अवसर पर उपस्थित अभिभावको ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और खाने-पीने के कुछ स्टाल लगे थे जिसका सभी ने खुब आनंद उठाया।
0 Comments