Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : कर्मचारी नेता पर प्राणघातक हमला, दोषी कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करे पुलिस - रूपेश || EN Daily ||


  • आपराधिक प्रवृति के कर्मचारी को निलंबित करे विभाग नहीं तो विभागीय अधिकारियों का घेराव करेगी परिषद - मदन मुरारी शुक्ल
गोरखपुर : सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड 2 में तैनात इस वरिष्ठ भण्डारपाल एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा पर उनके ही विभाग के वरिष्ठ सहायक रणजीत गुप्ता द्वारा रॉड से मारने पीटने गाली गुप्ता देने और जान माल के धमकी देने का मामला संज्ञान में आया है जिस पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी ने अपने तीखी की प्रतिक्रिया व्यक्त की है। परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने मांग किया है दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि विभाग ऐसे अपराधी प्रवृति के कर्मचारी को तत्काल निलंबित कर कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा परिषद उच्च अधिकारियों का घेराव करेगा।

बताते चलें कि बाढ़ खंड 2 में तैनात वरिष्ठ भण्डार पाल राजेश मिश्रा की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई है उनकी ड्यूटी आज सुबह 6:00 बजे से थी सुबह बारिश होने के कारण वह ड्यूटी में 10 मिनट लेट से पहुंचे इसी बात को लेकर वहां ड्यूटी कर रहे वरिष्ठ सहायक रंजीत गुप्ता ने इनको मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू किye श्री मिश्रा द्वारा विरोध करने पर उन्होंने वहां पड़ा झाड़ू में लगे स्टील के पाइप से मारना शुरू किया जिससे वादी राजेश मिश्रा को बाएं हाथ में बहुत गंभीर चोट आई है तकरीबन 9 इंच हाथ रॉड की चोट से फट गया है तथा अंगूठा फैक्चर हो गया है इसके बाद विभागीय कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया उसके बाद अभियुक्त रंजीत गुप्ता अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया कर्मचारी रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी पर सूचना और अपना प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने चौकी इंचार्ज से मोबाइल पर वार्ता किया तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि मैं किसी केस में उलझा हुआ हूं चौकी पर पहुंचकर बड़ी को बुलाकर मुकदमा दर्ज कराऊंगा चौकी इंचार्ज के आश्वासन पर परिषद के पदाधिकारी वापस गए।

इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव मदन मुरारी शुक्ला पंडित श्याम नारायण शुक्ला राजेश मिश्रा अनिल द्रिवेदी अनूप कुमार इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव सहित तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments