Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : टीबी रोग लाइलाज बीमारी नहीं है - ज्ञानेंद्र ओझा || EN Daily ||

गोरखपुर : उत्तरप्रदेश भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार द्वारा पूरे प्रदेश के स्काउट एवं गाइड के लिए आवंटित विशेष समाजसेवा कार्य टीबी नियंत्रण जागरूकता अभियान के अंतर्गत गोरखपुर के जिला मुख्यायुक्त राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राम जन्म सिंह के निर्देशन में जिले के भटहट ब्लॉक में जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेन्द्र ओझा द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित समूह जन समूह को उन्होंने बताया कि टीबी रोग लाइलाज बीमारी नहीं है, इसके रोगियों से छुवाछुत जैसा व्यवहार उचित नहीं है। बल्कि ऐसे रोगियों का समुचित देखभाल करना चाहिए।उन्होंने टीबी नियंत्रण के बारे में जानकारी देने वाला हैंडबिल भी छपवाकर उपस्थित जनसमूह में वितरित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गोरखपुर मंडल मोहित कुमार ने बताया से उचित समय पर विशेषज्ञ के सम्पर्क कर इलाज कराने एवं उनके द्वारा बताये गए पोषण सामग्री का उपयोग कर इसका रोकथाम किया जा सकता है।

कार्यक्रम में एसओसी मोहित कुमार,सहायक जिला आयुक्त तहसील सदर पूर्वी अजय कुमार पांडे,जिला आयुक्त प्रशिक्षण गाइड प्रतिमा शुक्ला,उपसचिव राजेश चंद्र चौधरी, जिला स्काउट मास्टर बेसिक जयप्रकाश मद्धेशिया,जीतेन्द्र कुमार मिश्रा सहित अनेक गण उपस्थित थे। उक्त बातें ज्ञानेंद्र ओझा(जिला आयुक्त) एडल्ट रिसोर्स स्काउट,गोरखपुर ने बताई।

Post a Comment

0 Comments