Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अग्रवाल महिला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित || EN Daily ||


गोरखपुर : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शर्मिला अग्रवाल के देखरेख में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए हमारी संस्था के सदस्यों ने भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की।

हाल ही में एक दुखद घटना पहलगाम में हुई, उसकी छोटी-सी झलक हमारी संस्था की सखियों द्वारा प्रस्तुत की गई। इस घटना को मंच पर प्रदर्शित करते हुए सदस्यों ने दिखाया कि हिंदुत्व की रक्षा के लिए हम हर पल तैयार हैं। ऑपरेशन सिन्दूर इस पूरे कार्यक्रम का आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहा।

इस कार्यक्रम में अल्पना, एकता, मिलन, नेहा, रूचि, श्वेता, रोली, गौरी, सुमन, रुचिका, अंजना आदि सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन रूचि राजीव और कविता ने किया। विमला और सावित्री ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। इस कार्यक्रम की सूचना रूचि गोयल और रूचि सिंघल ने दी। अंत में सीमा सिंघल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Post a Comment

0 Comments