Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

कुशीनगर : भाई के सामने फूफा ने मासूम से किया दुष्कर्म, पत्नी की विदाई कराने आया था आरोपी || EN Daily ||

कुशीनगर : 35 साल के फूफा द्वारा तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना सामने आई है। बच्ची की मां खेत में गई हुई थी। घर पर बच्ची अपने दो साल के भाई के साथ अकेली थी।

मां जब खेत से लौटी तो बच्ची ने रोते हुए पूरी बात बताई। रेप के बाद आरोपी फूफा फरार हो गया। बच्ची को सीएचसी लाया गया लेकिन उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने पीडिता और उसकी मां के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। यह घटना जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

मां खेत से लौटी तो बच्ची ने पूरी बात बताई, प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था

बच्ची की मां ने बताया- मंगलवार को दोपहर 1 बजे मैं अपनी ननद के साथ पशुओं का चारा लाने के लिए खेत गई थी। घर पर बेटा, बेटी और बहनोई थे। दोपहर 3:30 बजे घर लौटी तो बच्ची रो रही थी। उसके प्राइवेट पार्ट के पास से खून बह रहा था।

पूछने पर बच्ची ने रोते हुए बताया- मैं घर के बाहर खेल रही थी, तभी फूफा ने घर के अंदर बुलाकर जबरन गंदा काम किया। पहले तो लोकलाज के कारण मां ने बात को दबाने की कोशिश की। लेकिन बच्ची के लगातार दर्द से कराहते हुए देख वह शाम करीब छह बजे खड्डा सीएचसी पहुंची।

डॉक्टर को पूरी बात बताई। डॉक्टर ने पुलिस को जानकारी देने की बात कही। फिर परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि महिला और बच्ची के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उधर, सीओ खड्डा के नेतृत्व में पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पीड़िता के घर पहुंचकर डीएनए सैंपल सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया। पुलिस ने पड़ोसियों से भी पड़ताल की।

पत्नी की विदाई कराने आया था आरोपी

पीड़िता की मां ने बताया- आरोपी बिहार के बगहा जिले के डुमरी गांव का रहने वाला है। मेरी ननद से उसकी शादी 2015 में हुई थी। वह 14 अक्टूबर को दीपावली मनाने के लिए पत्नी-बच्चों के संग आया था। दो दिन रुककर वापस चला गया।

4 दिन पहले पत्नी-बच्चों को वापस ले जाने के लिए लौटा। लेकिन पत्नी ने छह तक जाने की बात कही। आरोपी उसे तत्काल ले जाना चाहता था। इस बात को लेकर आरोपी का मंगलवार को उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ।

झगड़ा होने के बाद पत्नी अपने अपने बच्चों को लेकर भाभी के साथ खेत पर चली गई। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को घर में अकेला पाकर रेप किया।

परिजनों ने बताया- आरोपी पहले हैदराबाद की एक फैक्ट्री में काम करता था। जहां पर 3 महीने पहले उसके हाथ का पंजा काम करते समय कटकर अलग हो गया था। इसके बाद से आरोपी बेरोजगार था।

गुजरात में काम करता है पिता

बच्ची का पिता गुजरात में मजदूरी करता है। छुट्टी न मिल पाने के कारण इस बार दीपावली पर घर नहीं आ सका था। पड़ोस में बच्ची का पैरलाइज्ड दादा रहते है, जो चलने-फिरने में असमर्थ है।

आरोपी की गिरफ्तारी में लगीं दो टीमें

सीओ खड्डा उमेश चंद्र भट्ट ने बताया- आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। बिहार पुलिस से भी संपर्क करके उसके गांव में टीम भेजी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments