
नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शहर के प्रमुख छठ घाटों — रामगढ़ताल, गोरखनाथ, शाहपुर, मोहद्दीपुर, असुरन तालाब आदि स्थलों पर गंदगी, जलभराव, टूटी लाइटें और अव्यवस्थित व्यवस्थाओं के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सपा नेता आफ़ताब अहमद एवं गोलू यादव ने मांग की कि छठ पर्व से पूर्व सभी घाटों की पूरी तरह सफाई, चूना छिड़काव, बिजली व्यवस्था और जल निकासी का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नगर निगम की टीमें सक्रिय हैं और सभी घाटों पर सफाई, कूड़ा निस्तारण, चूना छिड़काव तथा लाइटिंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल कुमार यादव, उमेश निषाद, गोलू यादव, अक्षबर कनौजिया, आफ़ताब अहमद, अनूप यादव, विनोद विश्वकर्मा, शुभम यादव, विजय यादव, शहाबुद्दीन घोषी, नदीम अहमद, इरफान उल्लाह आदि मौजूद रहे।

0 Comments