गोरखपुर : प्राय: देखा गया है प्रत्येक विद्यालय/sकॉलेज का अपना एक स्थापना दिवस होता है। जिस दिन कॉलेज के अतीत के पन्नों से सब$क लेते हुए भविष्य के लिए नई रणनीतियां बनाई जाती हैं।
शहर गोरखपुर कीे मुख्तार अहमद सोसाइटी ने गत कई वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम जोड़े हैं।
ताहिरा इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ गीडा, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल गीडा एवं आज़ाद चौक, माउण्ट हेरा इण्टरनेशनल एकेडमी बख्शीपुर, गोरखपुर के प्रधानाचार्यों एवं स्टाफ ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया कि इन सभी स्कूल/कालेजों के प्रबन्धक शोएब अहमद के जन्म दिवस को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाए।
इस अवसर पर टीम्स गीडा, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल गीडा, माउन्ट हेरा इण्टरनेशनल एकेडमी, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, आज़ाद चौक के प्रबन्धक शोएब अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम जिस बुलन्दी और मुकाम पर खड़े हैं वो सब इस्लामिया कालेज ऑफ कामर्स के संस्थापक शरीफ अहमद एडवोकेट की मेहनत और दुआओं का नतीजा है। श्री शोएब ने कहा कि संस्थापक प्रबन्धक के दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए आज टीम्स, जयपुरिया और माउण्ट हेरा जैसे अनेकों विद्यालयों का सपना साकार हो सका है।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष 22 अगस्त 2021 को गीडा कैम्पस में इस्लामिया कॉलेज ऑफ कामर्स के नये भवन का शुभारम्भ किया गया था। क्योंकि वह समय कोरोना काल का था और इन विषम परिस्थितियों में उसका विधिवत उद्घाटन नहीं हो सका। परन्तु अब अभिभावकों एवं छात्रों के अनुरोध पर गीडा कैम्पस में इस्लामिया कॉलेज ऑफ कामर्स के नये भवन में पठन पाठन का कार्य आरम्भ हो चुका है।
टीम्स, जयपुरिया गीडा, माउण्ट हेरा, जयपुरिया आज़ाद चौक और इस्लामिया कालेज ऑफ कामर्स गीडा गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान मेें प्रथम स्थापना दिवस 23 अगस्त, 2022 को मनाया गया।
इस अवसर पर टीम्स, जयपुरिया, इस्लामिया कालेज ऑफ कामर्स और माउन्ट हेरा के अध्यापकों एवं स्टाफ ने विभिन्न रंगारंग एवं संगीत मय कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में विशेष रूप से टीम्स के प्रधानाचार्य उदय अग्रहरि, सेठ एम.आर. जयपुरिया गीडा के प्रधानाचार्य टीजो जॉनसन और आजाद चौक की रूमाना जबीं और माउण्ट हेरा से आशी, इस्लामिया कालेज ऑफ कामर्स के प्रधानाचार्य शाहिद जमाल सिद्दीकी, अभय मुरारी, अजय सर, नेहा सिंह, अंकित सिंह, रिम्शा $खान, ज़ोया खान, डी.एन. मिश्रा, के अतिरिक्त काफी संख्या में अध्यापक एवं कालेज के स्टाफ उपस्थित थे।
0 Comments