लखनऊ : अपने क्षेत्र की जानी-मानी समाज सेविका और ब्रह्मचारिणी को समाज सेवा में भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर सेवा सम्मान 2024 मिलने पर उन्होंने अपने समाज और परिवार का नाम रोशन किया है ।खुशबू गौतम को अब तक अनेकों समारोह में व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया जा चुका है ।और उन्होंने अभी हाल ही में भारत के प्रसिद्ध लेखक दीनबंधु डॉ. राज कुमार के साथ लाइफ़ लाइट(Life's Light) और द साइकोलॉजी आफ़ मोटिवेशन पुस्तकों में असिस्टेंट लेखक की भूमिका निभाकर एक महत्वपूर्ण स्थान रखा है,यह पुस्तक बहुत जल्द आप सबके बीच में होगी। खुशबू गौतम आगे चलकर समाज सेवा में एक बड़ा स्थान बनाना चाहती हैं ।
ज्ञात हो खुशबू गौतम ने होनोररी डॉक्टरेट सोशल वर्क में भी अप्लाई किया हुआ है,। खुशबू गौतम पुत्री श्री लेखराम गौतम, माता श्रीमती शांति गौतम गांव सरोसा पोस्ट सदरौना, लखनऊ उत्तर प्रदेश की रहने वाली है इनको यह सम्मान संगम अकैडमी कोटा राजस्थान से समाज सेवा में प्राप्त हुआ है।
1 Comments
Great article
ReplyDelete