Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

लखनऊ : खुशबू गौतम को मिला भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर सेवा सम्मान 2024 || EN Daily ||

लखनऊ : अपने क्षेत्र की जानी-मानी समाज सेविका और ब्रह्मचारिणी को समाज सेवा में भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर सेवा सम्मान 2024 मिलने पर उन्होंने अपने समाज और परिवार का नाम रोशन किया है ।खुशबू गौतम को अब तक अनेकों समारोह में व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया जा चुका है ।और उन्होंने अभी हाल ही में भारत के प्रसिद्ध लेखक दीनबंधु डॉ. राज कुमार के साथ लाइफ़ लाइट(Life's Light) और द साइकोलॉजी आफ़ मोटिवेशन पुस्तकों में असिस्टेंट लेखक की भूमिका निभाकर एक महत्वपूर्ण स्थान रखा है,यह पुस्तक बहुत जल्द आप सबके बीच में होगी। खुशबू गौतम आगे चलकर समाज सेवा में एक बड़ा स्थान बनाना चाहती हैं ।

ज्ञात हो खुशबू गौतम ने होनोररी डॉक्टरेट सोशल वर्क में भी अप्लाई किया हुआ है,। खुशबू गौतम पुत्री श्री लेखराम गौतम, माता श्रीमती शांति गौतम गांव सरोसा पोस्ट सदरौना, लखनऊ उत्तर प्रदेश की रहने वाली है इनको यह सम्मान संगम अकैडमी कोटा राजस्थान से समाज सेवा में प्राप्त हुआ है।

Post a Comment

1 Comments