Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज में पुरातन विद्यार्थी परिषद (एलुमनाई एसोसिएशन) का अर्धवार्षिक सम्मेलन || EN Daily ||


गोरखपुर : पूर्वान्चल के सबसे पुराने महाविद्यालय सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर के 125वें स्थापना वर्ष के तत्वाधान में एलुमनाई एसोसिएशन का अर्धवार्षिक अधिवेशन 19 मई, 2024 दिन रविवार को मनाया गया। इससे सम्बंधित सभी तैयारियां जोरो पर की गयी।

एलुमनाई एसोसिएशन इस कॉलेज की अनेक गरिमामयी परम्पराओं में से एक है, यही परम्परायें कॉलेज के 125 वर्ष पुराने इतिहास का हिस्सा हैं। इस संस्था की स्थापना इस उद्देश्य से की गयी कि पूर्व विद्यार्थियों का सम्बंध अपने ंसउं उंजमत बना रहे, वे लगातार अपने वर्तमान गुरू भाइयों एवं बहनों के सम्पर्क में रहें तथा अपने अनुभवो से वर्तमान विद्यार्थियों एवं सस्था का मार्ग-दर्शन एवं सहयोग कर सकें।

अर्धवार्षिक सम्मेलन के दिन पूरे महाविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास का माहौल रहा, जिसमें पुरातन विद्यार्थी अपने बीते संस्मरणों को याद किया। आज के दिन शाम को सभी आजीवन सदस्य अर्धवार्षिक सम्मेलन में एकत्र होकर कॉलेज के प्राचीन ऐतिहासिक हॉल में आयोजित कवि सम्मेलन/मुशायरा कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी यादों को ताजा किया। कार्यक्रम में डा0 कलीम कैसर, श्री राजेश राज, श्री सुभाष यादव, श्री सुनील कुमार टांग, श्री शाहिद जमाल सुश्री निशा राय सुश्री नुसरत अतीक श्री दीपक गोश्वामी ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये, कार्यक्रम की निजामत श्री फारूख जमाल के द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम के अतिथि पदम्श्री डॉ0 आर0सी0 चौधरी रहें, उन्हे प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान एलुमनाई एसोसिएशन के संरक्षक प्रो0 सी0ओ0 सैमुएल एवं अध्यक्ष श्री एम0पी0 कन्डोई के कर-कमलों से प्रदान किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ0 आर0सी0 चौधरी ने अपने सम्बोधन में कालेज के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अनेक आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी की सदस्य प्रो0 राहुल श्रीवास्तव एवं श्रीमती अंजली श्रीवास्तव द्वारा किया तथा एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एम0पी0 कन्डोई ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर एलुमनाई एसोसिएशन की कार्यकारिणी सहित तमाम आजीवन सदस्य डॉ0 राम रतन बनर्जी, श्री राजेश मोहन सरकार, डॉ0 अनिल श्रीवास्तव, डॉ0 राय अजय श्रीवास्तव, श्री शमशुल इस्लाम, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती निशा सिंह, श्री राकेश सिंह, श्री सुनील केशरवानी, श्री राकेश मोहन सिंह, श्री विशाल पाण्डेय, श्री आर0के0 विज़, श्री राजीव सेठ आदि, कालेज के शिक्षक, विद्यार्थी तथा शहर के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें।

Post a Comment

1 Comments

  1. मुख्य आयोजक का नाम ही ग़ायब कर दिया और जो उपस्थित नहीं थे उनका नाम ढकेल दिया 🤔🤓🤔

    ReplyDelete