Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर लौटे आर्यन का भव्य स्वागत, देहरादून में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में दिलाया कांस्य पदक || EN Daily ||


गोरखपुर : गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आज का दिन गर्व और उत्साह से भर गया जब राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करने वाले नन्हे कराटे खिलाड़ी आर्यन का भव्य स्वागत किया गया। आर्यन ने हाल ही में उत्तराखंड के देहरादून में 12 से 15 जून तक आयोजित हुई चौथी किओ राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (4th KIO National Karate Championship) में 7 वर्ष आयु वर्ग के -20 किलोग्राम भार श्रेणी में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक और झारखंड जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया। आर्यन के साथ उनके कोच और गोरखपुर कराटे एसोसिएशन के सचिव अभिषेक जायसवाल, प्रतिभागी आराध्या और सास्वत, तथा उनके परिजनों का भी जोरदार स्वागत हुआ। स्टेशन पर जैसे ही आर्यन और उनकी टीम उतरी, चारों ओर तालियों की गूंज और "गोरखपुर का गौरव" के नारों से माहौल गूंज उठा। इस अवसर पर मौजूद अभिषेक गुप्ता, निर्भय गुप्ता, निखिल, अंतिमा तिवारी, छोटी गौड़, आलोक कुमार, अमृत प्रभात रंजन समेत अन्य गणमान्य अभिभावकों और खेल प्रेमियों ने स्वागत समारोह को एक यादगार क्षण बना दिया। 

गौरतलब है कि आर्यन ने महज 7 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय मंच पर आत्मविश्वास और कौशल का ऐसा प्रदर्शन किया जिसने न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे गोरखपुर को गर्व से भर दिया है। उनके कोच अभिषेक जायसवाल ने इस उपलब्धि को आर्यन की मेहनत, परिवार के सहयोग और नियमित प्रशिक्षण का परिणाम बताया। गोरखपुर कराटे एसोसिएशन की यह उपलब्धि जिले में युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी और खेल के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को आगे आने का हौसला देगी। 

Post a Comment

1 Comments