Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : कामधेनु शक्तिपीठ द्वारा पाम पैराडाइस अपार्टमेंट में तीन दिवसीय संगीतमय कार्यक्रम || EN Daily ||


गोरखपुर : आज कामधेनु शक्तिपीठ द्वारा गोरखपुर के पाम पैराडाइस अपार्टमेंट में शाम 05 बजे से 08 बजे तक तीन दिवसीय संगीतमय कार्यक्रम, आज की शाम-गौ माता के नाम (कामधेनु जागरण) का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के प्रथम दिन रात शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक संगीत में कथा का आयोजन हुआ l दूसरे और तीसरे दिन भगवान शंकर और माता पार्वती के संवाद एवं श्री शिव महापुराण से संबंधित विषयों पर स्वामी जी ने लोगों को संबोधित किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र कुमार सिंह और संचालन अपार्टमेंट के यशस्वी महामंत्री श्री आलोक मोदी जी ने किया l व्यास पीठ पर गोवत्स स्वामी डॉ विनय जी उपस्थित रहे और अपने मुखारविंद से लोगों को संगीतमय गौ भागवत कथा सुनाया l स्वामी जी ने लोगों को भगवान कृष्ण और भगवान राम के गौ प्रेम को विस्तार से वर्णित किया l स्वामी जी ने कहा कि पंचगव्य से किसी भी रोग को ठीक किया जा सकता है l यदि व्यक्ति का आहार और सोच सकारात्मक हो तो पंचगव्य वरदान साबित होगा l स्वामी जी ने कहा कि किसी भी ग्रह के समाधान का तरीका भारतीय देसी गाय में है l गौ माता से स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि और चरित्र की रक्षा होती है l स्वामी जी ने कहा कि गौ माता की कृपा से ही राम का जन्म हुआ l श्रृंगी ऋषि ने जो यज्ञ किया था उसमें अग्नि माता खीर लेकर के बाहर निकली और इस खीर के खाने से माताओ को बच्चे रुक गए । भगवान कृष्ण मथुरा से गोकुल इसलिए चले गए क्योंकि गोकुल में गायों का साम्राज्य था और मथुरा में गायों की अवहेलना होती थी

कार्यक्रम में श्रीमान सुरेश सुद्धनिया ,योगेंद्र नाथ दुबे ,जितेंद्र शुक्ला ,आशीष शर्मा ,राजीव कुमार पांडे ,रुक्मणी पांडे एडवोकेट, धन गुप्ता, साध्वी मोनिका, दीपिका पांडे ,डॉक्टर पीके पांडे ,दिग्विजय मणि त्रिपाठी, राघवेंद्र श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l अंत में गौ माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l

Post a Comment

0 Comments