Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : शुभचिंतकों के भारी भीड़ के बीच जिला रविदास महासभा अध्यक्ष विद्याधर का हुआ अंतिम संस्कार || EN Daily ||

गोरखपुर : जिला रविदास महासभा गोरखपुर अध्यक्ष विद्याधर जी के निधन हो जाने पर विभिन्न संगठन के लोगों ने राजघाट पर पहुंच कर उन्हें अंतिम भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एक सप्ताह पहले जिला अध्यक्ष विद्याधर जी का मार्ग दुर्घटना में गंभीर चोट के कारण मैरी गोल्ड हास्पिटल में भर्ती कराया गया था । हालत अति गंभीर होने के कारण उनकी अस्पताल में 12 जुलाई को मृत्यु हो गया और 13 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार राजघाट पर किया गया जिसमें विभिन्न संगठन के लोगों ने उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित होकर अंतिम दर्शन एवं अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वाले संगठनों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, भीम आर्मी, दी बौद्धि सोसाइटी ऑफ इंडिया, बौद्ध महासभा, बहुजन समाज पार्टी, जिला रविदास महासभा, भारती जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा, अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा, श्रद्धांजलि देने वालों में उपस्थित रहे । जाफरा बाजार पार्षद, पचपेड़वा पार्षद, एवं अध्यक्ष हरि शरण गौतम, जिला रविदास महासभा के दयानंद भारती, सुरेंद्र कुमार भारती, राजकुमार, पूर्णिमासी, शुकदेव प्रसाद,सोमई प्रसाद,बलराम, संतराज भारती, पशुपति नाथ रविकुल, इंद्रेश कुमार गौतम, सुरेश प्रसाद, मोलई प्रसाद, गोपाल प्रसाद, विष्णुकांत, राजेश कुमार, विरेन्द्र, बुद्धिराम, दयानंद भारती उर्फ़ दयालु, बेनी प्रसाद,तीजू प्रसाद,श्रीकृष्ण कुमार,लाल जी सुरेश कुमार, सुनील, शैलेंद्र कुमार, विजय कुमार एवं विभिन्न क्षेत्रों के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments