
- सच्चा शिष्य वही जो गुरु सेवा को अपना सेवा समझे - धर्मेंद्र योगी
गोरखपुर : ओम फिटनेस योग संस्थान के साधकों द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर सैकड़ों साधकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी के मार्गदर्शन में गुरुपूजन, आरती व यज्ञ हवन के साथ किया गया। सभी योगी गणों ने मिलकर गुरु चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार अनुभव किया। गुरुवर योगाचार्य धर्मेंद्र प्रजापति जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि सच्चा शिष्य वही है जो गुरु सेवा को ही अपना सेवा कार्य समझकर निरंतर गुरुकार्य में सक्रिय रहता है। इस लोकहित कार्य को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि भविष्य स्वस्थ, संयमित और संस्कारी बन सके। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल गुरु के प्रति श्रद्धा प्रकट करना था, बल्कि समाज में योग, सेवा और संस्कारों के प्रसार का भी संदेश देना रहा।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे महिला निरीक्षक प्रभारी श्वेता साहनी, लुसी मौर्य, शोभा पांडे, तरुना चेतनानी, सपना मोहन गुप्ता, प्रेम चौरसिया, प्रीति अग्रहरि, सूर्यमणि, शीतल, पूजा, राजकुमारी, मुन्नी, मंजू, सरिता, नीलम, किरण, संध्या, सुमन, रीना, राजमती, पूनम गुप्ता, पुनीता पांडे, सुमन श्रीवास्तव, मुकेश साहनी, संजय गौड़, संतोष श्रीवास्तव, सोहनलाल, रामनरेश, गोपाल वर्मा सहित अनेक साधक।
0 Comments