Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : एन0सी0सी0 कैडे्ट आस्था ने पर्वतारोहण कर किया गौरवान्वित || EN Daily ||

गोरखपुर : चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पी0जी0 काॅलेज गोरखपुर की एन0सी0सी0 कैडे्ट आस्था गौंण ने बुनियादी तथा उन्नत दोनो पर्वतारोहण जैसे साहसिक गतिविधियों में प्रतिभाग कर के गोरखपुर ग्रुप को गौरवान्वित किया है। एन0सी0सी0 पर्वतारोहण पाठ्यक्रम में चयन के लिय उम्मीदवारांे को आमतौर पर शारीरिक फिटनेस परीक्षा और साक्षात्कार उतीर्ण करना होता है। जिसको उतीर्ण कर आस्था इस गतिविधि का हिस्सा बनीं। उनका चयन सर्वप्रथम बी0एम0सी0 यानी बेसिक माउनटेनियरींग कोर्स पहलगाम के लिये हुआ। तत्पश्चात उन्नत माउनटेनियरींग कोर्स मनाली के लिए हुआ। इस प्रशिक्षण में उन्होंने पर्वतारोहण, राॅक क्राॅफ्ट औैर आईस क्राॅफ्ट जैसे गतिविधियों में प्रतिभाग किया।

इसके अतिरिक्त एन0सी0सी की और भी गतिविधियों में इनका उल्लेखनीय योगदान रहता हैै। अभी हाल ही में ग्रुप स्तर की बास्केट बाॅल प्रतियोगिता में इन्होने गोरखपुर ग्रुप को प्रथम स्थान दिलाया तथा इण्टर ग्रुप कम्पटीशन नोयडा में भी यह प्रतिभाग कर चुकी है।

उनके इस उपलब्धि पर 15 यू0पी0 गल्र्स बटालियन के कंमाडिग आॅफिसर कर्नल अमूल्य प्रताप सिंह, महाविद्यालय प्रबन्धक डाॅ0 विजयलक्ष्मी मिश्रा, प्राचार्य डाॅ0 सुमन सिंह, एन0सी0सी0 अधिकारी कैप्टन डाॅ0 अपर्णा मिश्रा तथा पूरे महविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया तथ उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments