Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : समाजसेवी डिजिटल चिकित्सालय पर विवेकानंद सेवा मिशन व श्री साई नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन || EN Daily ||

गोरखपुर : आज जगन्नाथपुर, दुर्गा मंदिर स्थित समाजसेवी डिजिटल चिकित्सालय पर विवेकानंद सेवा मिशन व श्री साई नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ अमित सिंह हुड्डीरोग, डॉ ए पी त्रिपाठी जी नेत्र सर्जन, स्वामी डॉक्टर विनय जी, डॉक्टर नसरुद्दीन खान, डॉक्टर पी के पांडे, डॉक्टर धर्मेंद्र, डॉक्टर यस के विश्वकर्मा द्वारा मरीजों को देखा गया. इस अवसर पर विनय कुमार दुबे, शुभकरण विश्वकर्मा, सुशीला विश्वकर्मा, श्रीमती रुक्मणी पांडे महिला प्रकोष्ठ प्रभारी विविध क्षेत्र, सुमन रुंगटा, लक्ष्मण प्रजापति, श्री बलराम अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, उत्तरा अग्रवाल राजीव पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे l 

अतिथि के रूप में डॉ अमित सिंह, डॉ ए पी त्रिपाठी रहे l डॉ अमित ने कहा कि इस तरह के चिकित्सा कैंप से समाज में जो निम्न मैदान पर लोग हैं उनको बहुत लाभ पहुंचता है l डॉक्टर ए पी त्रिपाठी ने बताया कि हमारे इस नेत्र चिकित्सा कैंप का विशेष यह योगदान है कि जिन माता बुजुर्ग बहनों को उनके परिवार के लोग नेत्र की ज्योति दे नहीं पा रहे हैं हम यह प्रतिबद्ध हैं कि उनको दृष्टि दे l जब तक जीवन है तब तक उनको देखने में कोई दिक्कत नहीं हो, यह हमारा लक्ष्य है और स्वामी डॉ विनय ने बताया कि गौ सेवा ही राष्ट्र सेवा है और चिकित्सा जगत में जब भी मैं चिकित्सा कैंप लगाता हूं तो अपने रोगियों से गौ सेवा के लिए विशेष आग्रह करता हूं l स्वामी जी ने बताया कि इस तरह के शिविर हर रविवार को लगेगें l

इस अवसर पर सेवा भारती सचल चिकित्सालय का विशेष योगदान रहा और इस अवसर पर मनीष गिरी जी, इंजीनियर अनंत पाल जी ने व्यवस्था के साथ दवा वितरण किया l

चंद्रा पैथोलॉजी की टीम ने ब्लड की जांच किया l सभी डाक्टरों द्वारा 280 मरीज़ देखे गये. 06 मरीजों के आंख का ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया गया,  04 लोगों को चश्मा दिया गया l

Post a Comment

0 Comments