Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

चार दिवसीय 11वीं उत्तर प्रदेश पुलिस मलखम्भ प्रतियोगिता-2024 का समापन || EN Daily ||


गोरखपुर : आज पीएसी मध्य ज़ोन लखनऊ की मेज़बानी में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में दिनांक: 24.10.2024 से 27.10.2024 तक आयोजित चार दिवसीय 11वीं उत्तर प्रदेश पुलिस मलखम्भ प्रतियोगिता- 2024 का समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक पी०टी०एस० गोरखपुर श्री संजय सिंह आई0पी0एस0 द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इससे पूर्व प्रतियोगिता के सभी टीमों से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनकर उ०प्र० पुलिस टीम के रूप में तैयार कर मुख्य अतिथि महोदय के सामने मलखंभ डेमन्स्ट्रेशन का प्रदर्शन किया गया।

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की 11 टीमों से कुल लगभग 321 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनके नाम व प्रतियोगिता में प्राप्त अंक निम्नलिखित हैं-
1- पीएसी मध्य जोन। 41.10 अंक
2- पीएसी पूर्वी जोन। 34.96 अंक
3- पीएसी पश्चिमी जोन 29.06 अंक
4- लखनऊ जोन 19.40 अंक
5- वारणसी जोन 19.00 अंक
6- कानपुर जोन 17.60 अंक
7-आगरा जोन 14.60 अंक
8-प्रयागराज जोन 13.00 अंक
9-गोरखपुर जोन 11.30 अंक
10-मेरठ जोन 08.90 अंक
11- बरेली जोन 04.40 अंक

इस संपूर्ण प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए, पीएसी मध्य जोन प्रथम, पीएसी पूर्वी जोन द्वितीय तथा पीएसी पश्चिमी जोन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं व्यक्तिगत प्रदर्शन में इंद्रजीत प्रथम, शुभम् कुमार द्वितीय तथा अभीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन पर शुभकामनाएँ दी और उन्हें बिलकुल इसी प्रतियोगिता की तरह ज़िंदगी के हर मोड़ पर एक टीम की तरह कार्य करने व आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया।

इस अवसर पर सेनानायक श्री आनन्द कुमार आई.पी.एस., पुलिस उपाधिक्षक श्री आर०के० श्रीवास्तव, प्रभारी शिविरपाल श्री अमरनाथ यादव , सूबेदार सैन्य सहायक श्री धर्मेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल श्री कमलेश गुप्ता सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के दौरान निर्णायकगण में श्री रामानन्द यादव, श्री सरमू यादव, श्री मन्नान खान, श्री अभिषेक शुक्ला, श्री भरत कुमार, श्रीमती सीमा विश्वकर्मा, उद्घोषक श्री कुमार दीपक, मीडिया सेल से शोएब रजा एवं जी शाखा से सत्यवान यादव, संजीत चौधरी तथा विकास कुमार वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments