Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : ग्राम रोजगार सेवक संघ तथा तकनीकी सहायक संघ ने सम्मिलित रूप से किया डीसी मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव जी का विदाई समारोह || EN Daily ||


गोरखपुर : आज विकास भवन स्थित मनरेगा कार्यालय में रिटायर्ड हो रहे डीसी मनरेगा सौरभ कुमार श्रीवास्तव जी का भव्य विदाई समारोह का आयोजन रोजगार सेवक संघ तथा तकनीकी सहायक संघ ने सम्मिलित रूप से किया ,।संगठन के प्रमुख जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने श्री श्रीवास्तव जी सहज ,सरल एवं अपने कर्मचारियों के प्रति सदा स्नेह एवं सहयोग का भाव रखने वाले व्यक्तित्व की याद करते हुए उनके साथ बिताए आत्मीय पलो को याद कर भावुक हो गए,। एक परिवार के मुखिया की तरह सदा सबका ख्याल रखने वाले ,सबकी सदा मदद करने वाले ऐसे अधिकारी बहुत कम मिलते है। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से ग्राम रोजगार सेवक संघ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह सोनू,तकनीकी सहायक संघ जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ,प्रदेश महासचिव फारुख आजम अंसारी जी ,ने संबोधित किया । उसके बाद स्मृति चिन्ह के रूप में ग्राम रोजगार सेवक संघ की तरफ से डीसी महोदय को अंगवस्त्र,बुके,राम दरबार का चित्र ,तथा श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक ,तथा अन्य उपहार स्वरूप वस्तुएँ सप्रेम भेट कर उनके सुखद सेवानिवृतिक जीवन की कामना की गई।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम रोजगार सेवक संघ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह सोनू,तकनीकी सहायक संघ जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ,जिला एपीओ सुधांशु साहू जी,डीसी मनरेगा के वैयक्तिक सहायक अधिकारी चंदोला जी ,प्रदेश महासचिव फारुख आजम अंसारी,जिला उपाध्यक्ष कैलाशपति विश्वकर्मा ,जिला महामंत्री अनिल सिंह कौशिक ,जिला संरक्षक अमरेंद्र कुमार गौंड,ब्लॉक अध्यक्ष कौड़ीराम अजयपाल भाई,तकनीकी सहायक नरेंद्र सिंह,तकनीकी सहायक अजय कुमार श्रीवास्तव, शिव प्रसाद शर्मा धर्मदास,तथा ढेर सारी संख्या में तकनीकी सहायक तथा रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments