Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

जौनपुर : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, 40 साल से चल रहा था जमीन विवाद || EN Daily ||

जौनपुर : ताइक्वांडो के एक खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। दरअसल दो पक्षों में जमीन को लेकर 40 साल से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने घर के बाहर ब्रश कर रहे खिलाड़ी का गला काट दिया।

पूरा मामला गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कब्रुद्दीनपुर गांव की है। यहां बुधवार की सुबह ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव अपने घर के बाहर खड़े होकर ब्रश कर रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला लालता यादव अपने घर से तलवार लेकर आया और तलवार से ही उसकी गर्दन काट कर अलग कर दी। घटना को अंजाम देकर लालता यादव मौके से फरार हो गया।

अनुराग यादव अपनी बहनों का एकलौता भाई था, वो राज इंटर कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई कर रहा था और एक कुशल ताइक्वांडो खिलाड़ी था। उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

ग्राम प्रधान ने बताया कि बगल में ही ग्राम समाज की एक जमीन है जिसको लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था. उसी को लेकर आज सुबह अनुराग यादव अपने घर के बाहर ब्रश कर रहे थे तभी पड़ोसी तलवार लेकर आया और उसके गर्दन पर वार कर गर्दन को धड़ से अलग कर दिया और मौके से फरार हो गया।

अखिलेश बोले- सरकार और अपराध में अजीब संबंध

वहीं इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि आज की सरकार और अपराध में एक अजीब सा विरोधाभासी संबंध है। उन्होंने कहा कि एक तरफ दोनों साथ-साथ हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकार जितनी कमज़ोर और निष्क्रिय होती जा रही है। अपराधी उतने ही ताकतवर और सक्रिय होते जा रहे हैं।

40 साल से दोनों पक्षों में चल रहा था विवाद

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि पड़ोस के ही दो पक्षों में 40 साल से जमीन का विवाद चल रहा है. इसी मामले में युवक की गला काटकर हत्या की गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।

सिविल कोर्ट में चल रहा है मामला

इस मामले में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि इस घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. 40 साल से इन लोगों का जमीन का विवाद चल रहा था। यह मामला सिविल कोर्ट में भी चल रहा है. जमीन को लेकर हत्या हुई है जिसकी मजिस्ट्रिटियल जांच भी कराई जाएगी। इसकी जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंप दी गई है. तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट देंगे, उसके के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments