Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : क्षेत्रीय क्रीडांगन गोरखपुर में दीपोत्सव खिलाड़ियों के बीच आपसी प्रेम बंधुत्व का संदेश देता है - अरुण कुमार श्रीवास्तव || EN Daily ||


गोरखपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय क्रीड़ांगन गोरखपुर के मैदान में खिलाड़ियों द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपावली महोत्सव मनाया गया हर खेल के खिलाड़ी अपने अपने खेल के मैदान पर तरह-तरह की सजावट करते हुए रंगोली बनाए थे एवं दीपोत्सव की खुशियां मना रहे थे तथा नाच गा रहे थे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव एवं जिला पैरालंपिक संघ गोरखपुर के अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि दीपावली की पूर्व संध्या पर इसी तरह से बहुत दिनों से उत्सव मनाया जा रहा है यह उत्सव खिलाड़ियों के बीच आपसी प्रेम को बंधुत्व की भावना पैदा करता है एवं एक दूसरे के साथ मिलजुल कर टीम भावना से मिलकर काम करना सीखना है। इस अवसर पर क्षेत्रीय खेल अधिकारी एवं स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर के प्रधानाचार्य आले हैदर नेवी खिलाड़ियों को दीपोत्सव की बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया। खुशी की इस बेला में वालीबाल के जिला सचिव बैजनाथ मिश्रा, राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी संजय श्रीवास्तव ,मदन चरण श्रीवास्तव, हैंडबॉल कोच नफीस अहमद ,कबड्डी कोच विजयलक्ष्मी सिंह, जिमनास्टिक की कोच सीमा सिंह,बाक्सिंग के कोच सुजीत गौतम एवं मोहम्मद अकरम सहित खेल कार्यालय के कर्मचारी एवं हर खेल के हजारों खिलाड़ी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments