
गोरखपुर : 'हर एक, पौधा एक' एक पर्यावरण जागरूकता अभियान है जो लोगों को पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह अभियान लोगो के न केवल पौधे लगाने के लिये प्रेरित करता है बल्कि यह सुनिश्चित करता है कि लगाए गये पौधों की देखभाल की जाए। जिससे वे फले-फूले। इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पी०जी० कॉलेज, गोरखपुर की एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा पौधा रोपण अभियान चलाया गया।
अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर एन०सी०सी० कैडेट्स के इस अनूठे प्रयास की सराहना करते हुए महाविद्यालय प्रबंधक डॉ० विजय लक्ष्मी मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए। इसके लिये हर किसी को जागरूक होना पड़ेगा। आप न केवल पौधरोपण में भागीदारी निभाएं वरन संरक्षण में भी महती भूमिका अदा करें। पौधारोपण को बढ़ावा मिले, इसके लिये जन्मदिवस पर पौधों को दान करने का निर्णय लिया गया। "सबको देनी है यह शिक्षा पर्यावरण की करें सुरक्षा" नारे को चरितार्थ करने हेतु सभी से आह्वान किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० सुमन सिंह, उपप्राचार्य डॉ० स्वप्निल पाण्डेय, एन०सी०सी० अधिकारी कैप्टन डॉ० अपर्णा मिश्र, बी०एड्० विभाग से डॉ० इतेन्द्र धर दूबे, डॉ० विकास कुमार श्रीवास्तव, श्री अनन्त पाठक, श्रीमती ऋचा दूबे, एम०एड्० विभाग से डॉ० रेखा श्रीवास्तव, श्रीमती सोनू दूबे, डॉ० सरिता त्रिपाठी तथा लगभग 50 एन०सी०सी० कँडेट्स उपस्थित रहीं।
0 Comments