
गोरखपुर : केंद्रीय संगठन AIIEA के आह्वान पर आज दिनांक 09.07.2025 (बुधवार) को गोरखपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन (G.D.I.E.U.) के समस्त सदस्य साथी एकदिवसीय हड़ताल पर रहे। आज की हड़ताल की प्रमुख मांगे निम्नलिखित हैं-
- बीमा क्षेत्र में 100% एफ.डी.आई.(F.D.I.) का विरोध
- पुरानी पेंशन योजना (O.P.S.) को सभी कर्मचारियों हेतु लागू किया जाए।
- संवर्ग 3 एवं 4 में नई भर्ती शीघ्र शुरू की जाए।
- पब्लिक सेक्टर का डिसइनवेस्टमेंट और निजीकरण तथा आउटसोर्सिंग के खिलाफ
आज की एकदिवसीय हड़ताल पूर्णतया सफल रही।इस अवसर पर GDIEU के समस्त साथी,पेंशनर साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभा को बड़ी संख्या में वक्ताओं ने संबोधित किया।सभा में अध्यक्ष काम.अजय सिंह,महामंत्री का.रूपेश पांडेय,का.एस.एन.चौधरी,का.राजीव दूबे,का.राजीव दूबे,का.राम सूरत,का.प्रभांशु मिश्रा,का.महेन्द्र श्रीवास्तव,का.पी.एन.तिवारी,का.आशीष भूषण,का.अजय पाठक,का.सतीश सिंह का.बिहारी लाल,का.ज्ञान चंद,का.समरेश पांडेय, का.आसमा,का.कृतिका सहित भारी संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।
0 Comments