Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : गोरखपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन (G.D.I.E.U.) का एकदिवसीय हड़ताल || EN Daily ||


गोरखपुर : केंद्रीय संगठन AIIEA के आह्वान पर आज दिनांक 09.07.2025 (बुधवार) को गोरखपुर डिवीजन इंश्योरेंस इंप्लाइज यूनियन (G.D.I.E.U.) के समस्त सदस्य साथी एकदिवसीय हड़ताल पर रहे। आज की हड़ताल की प्रमुख मांगे निम्नलिखित हैं-
  1. बीमा क्षेत्र में 100% एफ.डी.आई.(F.D.I.) का विरोध
  2. पुरानी पेंशन योजना (O.P.S.) को सभी कर्मचारियों हेतु लागू किया जाए।
  3. संवर्ग 3 एवं 4 में नई भर्ती शीघ्र शुरू की जाए।
  4. पब्लिक सेक्टर का डिसइनवेस्टमेंट और निजीकरण तथा आउटसोर्सिंग के खिलाफ

आज की एकदिवसीय हड़ताल पूर्णतया सफल रही।इस अवसर पर GDIEU के समस्त साथी,पेंशनर साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभा को बड़ी संख्या में वक्ताओं ने संबोधित किया।सभा में अध्यक्ष काम.अजय सिंह,महामंत्री का.रूपेश पांडेय,का.एस.एन.चौधरी,का.राजीव दूबे,का.राजीव दूबे,का.राम सूरत,का.प्रभांशु मिश्रा,का.महेन्द्र श्रीवास्तव,का.पी.एन.तिवारी,का.आशीष भूषण,का.अजय पाठक,का.सतीश सिंह का.बिहारी लाल,का.ज्ञान चंद,का.समरेश पांडेय, का.आसमा,का.कृतिका सहित भारी संख्या में कर्मचारी साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments