
ग्रुप कमाण्डर ने कैडेटों के एनसीसी में शामिल होने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनसीसी का प्रमाण-पत्र केवल नौकरी के लिए नहीं हैं बल्कि इसका उद्देश्य एकता और अनुशासन के साथ काम करते हुए देश व समाज के लिए एक अच्छा नागरिक बनाना है।
इस अवसर पर शिविर कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अमूल्य प्रताप सिंह, डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कैप्टन डॉ. अपर्णा मिश्रा, एडजुटेन्ट ले. गुंजन मिश्रा, सुबेदार मेजर सीके मण्डल, सुबेदार मेजर राजू मोरे बलिराम, बीएचएम एसके शर्मा, ले० स्वाति मिश्रा, थर्ड आफिसर रेनुका राव जी.सी.आई. कविता गुप्ता, सीमा राय, नीता यादव, सीटीओ अनन्या पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
0 Comments