Header Ads Widget

Fake News और Propeganda के जमाने में असली बात और खरी खबर दब जाती है। आज मेनस्ट्रीम मीडिया में जो बताया जाता है, वह पूरा सच नहीं। अगर आप सत्य जानना चाहते हैं और कड़वी सच्चाई का घूंट पीने को तैयार हैं तो मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है। फेक न्यूज से परेशान हैं तो आइए यहां ! मैं बताऊंगा आपको। सच। जिसे बहुत सलीके से मीडिया छुपा देता है। यहां सिर्फ दिल की बात नहीं होगी, हमारी-आपकी, हमसब के मन की बात होगी।

Breaking ...

10/recent/ticker-posts

गोरखपुर : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर परीमल भारती ने दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया || EN Daily ||

गोरखपुर : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर परीमल भारती ने सोमवार को 15 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के राजकुमारी राजदेव त्रिलोकी नाथ पीजी कालेज जोन्हिया, सहजनवां में आयोजित दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने क्वाटर गार्ड में सशस्त्र सलामी ली और स्टाफ से मुलाकात की। ब्रिगेडियर परीमल भारती ने शिविर की विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। इनमें सैद्धान्तिक कक्षाएं डाइनिंग हाल, खेल का मैदान, कार्यालय, फायरिंग रेंज और कुक हाउस शामिल थे।

ग्रुप कमाण्डर ने कैडेटों के एनसीसी में शामिल होने के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि एनसीसी का प्रमाण-पत्र केवल नौकरी के लिए नहीं हैं बल्कि इसका उद्देश्य एकता और अनुशासन के साथ काम करते हुए देश व समाज के लिए एक अच्छा नागरिक बनाना है।

इस अवसर पर शिविर कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अमूल्य प्रताप सिंह, डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कैप्टन डॉ. अपर्णा मिश्रा, एडजुटेन्ट ले. गुंजन मिश्रा, सुबेदार मेजर सीके मण्डल, सुबेदार मेजर राजू मोरे बलिराम, बीएचएम एसके शर्मा, ले० स्वाति मिश्रा, थर्ड आफिसर रेनुका राव जी.सी.आई. कविता गुप्ता, सीमा राय, नीता यादव, सीटीओ अनन्या पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments